VIDEO: 'अरे भाई उसे पॉपकॉर्न मत दे', अभिषेक नायर ने रोहित को खाता देख दिया ऑन एयर रिएक्शन

Updated: Sun, Oct 19 2025 17:56 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे के दौरान कमेंट्री कर रहे थे और तभी उन्हें रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ पॉपकॉर्न खाते हुए नजर आए। तभी ऑन एयर उन्होंने शुभमन गिल को कहा कि उन्हें पॉपकॉर्न ना दिए जाएं। रोहित, जिन्होंने सात महीने से ज़्यादा समय बाद भारत में वापसी से पहले नायर के साथ कड़ी ट्रेनिंग की थी और11 किलो वज़न भी कम किया।

इस समय सोशल मीडिया पर नायर का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो कमेंट्री के दौरान कहते हैं, “अरे भाई उससे पॉपकॉर्न मत खाने दो।”

वहीं, भारत की पारी के दौरान, नायर ने रोहित के फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में भी खुलकर बात की। नायर ने जियो हॉटस्टार को बताया, “मुझे लगता है कि वज़न घटाने के बारे में बहुत बातें हुई हैं। शुरुआती हिस्से ज़ाहिर तौर पर फिट होने, दुबले होने के बारे में थे। मैंने इस बारे में पहले भी बात की थी। UK में छुट्टी के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए उनकी एक हूबहू तस्वीर थी। तो ये कुछ ऐसा था जिसे वो बदलना चाहते थे। वो वापस आना चाहते थे।”

आगे बोलते हुए नायर ने कहा, “साफ़ तौर पर नज़रिया 2027 वर्ल्ड कप का था। ज़्यादा फिट, मज़बूत, हल्का और ज़्यादा फुर्तीला बनना। स्किल हमेशा से रही है। फिटनेस ने स्किल को और बढ़ाया है। इससे उसे तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद मिली है। उसकी फुर्ती अब तक की सबसे अच्छी है। वो एक्साइटेड है। वो उत्सुक है। वो जानता है कि थोड़ा प्रेशर है और इस बारे में बातें हो रही हैं कि वो 2027 वर्ल्ड कप तक पहुंच पाएगा या नहीं। पहला स्टेटमेंट उसका वज़न था। उम्मीद है, दूसरा स्टेटमेंट वो रन होगा जो वो बल्ले से बनाएगा।”

Also Read: LIVE Cricket Score

नायर के मुताबिक, रोहित ने हर दिन तीन घंटे ट्रेनिंग की और ज़्यादा कार्डियो नहीं किया। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर, हर दिन तीन घंटे ट्रेनिंग। हमने ज़्यादा कार्डियो नहीं किया। पहले पांच हफ़्ते एक बॉडीबिल्डर के माइंडसेट के बारे में थे जहां वो पूरी तरह से दुबला होने के लिए ट्रेनिंग करने की कोशिश कर रहा था। उसने एक बॉडीबिल्डर की तरह ट्रेनिंग की, ज़्यादा रिपीटिशन। ये बहुत से लोगों को हैरान कर देगा। यहां तक ​​कि टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच को भी हैरान कर देगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें