VIDEO: अर्शदीप ने 1 नहीं 2 बार तोड़ी स्टंप, BCCI को हुआ लाखों का नुकसान
आईपीएल 2023 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया। इस मैच में पंजाब की टीम ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते स्कोरबोर्ड पर 214 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और बाद में अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के चलते आखिरी ओवर में पंजाब ने 13 रन से ये मैच जीत लिया। अर्शदीप ने इस मैच में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
इनमें से दो विकेट तो आखिरी ओवर में आए और दोनों बार अर्शदीप ने स्टंप तोड़ दिया। मुंबई को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी और टिम डेविड के साथ तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद थे। इस आखिरी ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड को सिंगल लेना पड़ा और जब तिलक वर्मा स्ट्राइक पर आए तो अर्शदीप ने दूसरी गेंद डॉट डालकर तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया। अर्शदीप की इस गेंद में इतनी स्पीड थी कि मिडिल स्टंप ही टूट गया।
ये तो कुछ नहीं था इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मुंबई के इम्पैक्ट प्लेयर नेहर वढेरा भी चौथी गेंद पर बिल्कुल इसी तरह क्लीन बोल्ड हो गए और इस बार भी स्टंप टूट गया था। अर्शदीप ने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और अपनी टीम को एक महत्वपूर्ण जीत दिला दी। इस मैच में बेशक पंजाब जीत गया लेकिन अर्शदीप ने बीसीसीआई का नुकसान कर दिया।
Also Read: IPL T20 Points Table
जी हां, अर्शदीप ने जो दो स्टंप तोड़े उसके चलते बीसीसीआई को लाखों का नुकसान हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एलईडी स्टंप्स और जिंग बेल्स के एक सेट की कीमत करीब 40,000 डॉलर यानि करीब 30 लाख रुपए है और अर्शदीप ने एक नहीं बल्कि दो बार स्टंप तोड़े ऐसे में बोर्ड को 50 से 70 लाख का नुकसान होना तय है। अर्शदीप की घातक गेंदबाजी को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।