बतौर कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में एमएस धोनी और मॉर्गन को पीछे करते हुए हासिल कर सकते है ये बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Sun, Jan 21 2024 21:29 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले काफी समय से भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसका अंदाजा आप उनके आंकड़े देखकर लगा सकते है। रोहित बड़ी-बड़ी हिट लगाने के लिए जानें जाते है। रोहित इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (489 पारी में 590 छक्के) जड़ने के मामलें में टॉप पर है। वहीं बतौर कप्तान भी उन्होंने बल्ले से गेंदों को दर्शक दीर्घा में पहुंचाया है। बतौर कप्तान वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामलें में तीसरे स्थान पर है। भारतीय कप्तान से आगे इयोन मोर्गन और एमएस धोनी है। 

बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी 

233 - इयोन मोर्गन (180 पारी)

211 - एमएस धोनी (330 पारी)

209 - रोहित शर्मा (116 पारी)*

171 - रिकी पोंटिंग (376 पारी)

170 - ब्रेंडन मैकुलम (140 पारी)

138 - विराट कोहली (250 पारी)

137 - एरोन फिंच (131 पारी)

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 

590- रोहित शर्मा (489 पारी)

553 छक्के- क्रिस गेल (551 पारी)

476- शाहिद अफरीदी (508 पारी)

398- ब्रेंडन मैकुलम (474 पारी)

383- मार्टिन गप्टिल (402 पारी)

वहीं भारत अब रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। भारत ने इस सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित की कप्तानी में क्या भारत इंग्लैंड को अपनी धरती पर हरा पाएगा ये देखना दिलचस्प रहेगा। इंग्लैंड भारत में पिछली दो टेस्ट सीरीज हार चुका है। वह 2016/17 में 0-4 से हार गया था और 2020/21 में 1-3 से हार गया था। हालांकि, उन्होंने 2012/13 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से हराकर भारत से बेहतर प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान। 

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड। 

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट- 25 जनवरी - 29 जनवरी, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट- 2 फरवरी- 6 फरवरी, डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

तीसरा टेस्ट- 15 फरवरी- 19 फरवरी, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

चौथा टेस्ट- 23 फरवरी- 27 फरवरी, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची

Also Read: Live Score

पांचवां टेस्ट- 7 मार्च- 11 मार्च, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें