Ashes 2025: Perth Test में फुस्स हुए Joe Root, नाम दर्ज हो गया ये Unwanted Record
Joe Root Unwanted Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज 2025 (Ashes 2025) के पहले मुकाबले (AUS vs ENG 1st Test) में सिर्फ संघर्ष करते नज़र आए और बुरी तरह फ्लॉप हुए। आलम ये रहा कि वो पर्थ टेस्ट में अपनी दोनों पारियों में कुल मिलाकर 19 गेंद ही मैदान पर टिक सके और सिर्फ 08 रन जोड़कर पवेलियन लौटे। इसी के साथ अब उनके नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये इंग्लिश क्रिकेट अब ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर बिना कोई टेस्ट शतक ठोके सबसे ज्यादा इनिंग खेलने वाला खिलाड़ी (बैटिंग पॉजिशन 1 से लेकर 7 तक) बन गया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बिना कोई टेस्ट शतक लगाए 29 इनिंग खेली और ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। जान लें कि उनसे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड भारत के दिलीप वेंगसरकर के नाम दर्ज था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बिना कोई शतक लगाए 28 टेस्ट इनिंग खेली।
गौरतलब है कि 34 वर्षीय जो रूट टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 टेस्ट की 67 इनिंग में 4 शतक और 18 अर्धशतक ठोककर 2,436 रन बना चुके हैं। बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर उनके टेस्ट प्रदर्शन की तो उन्होंने अब तक 15 टेस्ट की 29 पारियों में 9 अर्धशतक के दम पर 900 रन बनाए हैं।
ये भी जान लीजिए कि एशेज सीरीज 2025 का पहला टेस्ट जो कि पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया वो सिर्फ दो दिन के खेल में खत्म हुआ। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में 172 और दूसरी इनिंग में 164 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा जिसे मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की 83 गेंदों पर 123 रनों की शतकीय पारी के दम पर अपनी दूसरी इनिंग में 28.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल करके 8 विकेट से जीता। इससे पहले उन्होंने अपनी पहली इनिंग में 132 रन बनाए थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
बताते चले कि पर्थ टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां से इंग्लिश टीम की निगाहें ब्रिसबेन टेस्ट जीतकर सीरीज को 1-1 के लेवल पर लाने पर टिकी होंगी, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की निगाहें इस मुकाबले में इंग्लैंड को धूल चटाकर सीरीज में 2-0 की लीड लेने पर टिकी होगी।