Ashes 2025-26: 5468 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती इंग्लैंड ने चखा जीत का स्वाद, 32.2 ओवर में जीता मेलबर्न टेस्ट
Australia vs England 4th Ashes Test Highlights: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर एशेज सीरीज 2025-26 में अपनी जीत का खाता खोल लिया। हालांकि पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले के बाद 3-1 से आगे है। 5,468 दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की यह पहली जीत है, इससे पहले आखिरी बार यह कारनामा जनवरी 2011 में किया था।
दूसरे दिन जीत के लिए 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही और बेन डकेट-जैक क्रॉली की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 51 रन जोड़े। क्रॉली ने 48 गेंदों में 37 रन और डकेट ने 26 गेंदों में 34 रन बनाए। इसके बाद नाइटवॉचमैन ब्रायडन कार्स (6 रन) तीसरे नंबर पर आए लेकिन सस्ते में आउट हो गए। टॉप स्कोरर रहे जैकब बेथेल ने 46 गेंदों में 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 32.2 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में झाई रिचर्डसन,मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए।
इससे पहले दूसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 132 रन पर सिमट गई। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 46 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 24 रन बनाए। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 82 रन था, लेकिन आखिरी 7 विकेट 50 रन के अंदर ही गिर गए
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ब्रायडन कार्स ने 4 विकेट, कप्तान बेन स्टोक्स ने 3 विकेट, जोश टंग ने 2 विकेट और गस एटकिंसन ने 1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि पहले दिन के खेल के दौरान कुल 20 विकेट गिरे थे। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 152 रन ही बना पाई। जिसमें इंग्लैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए जोश टंग ने 5 विकेट अपने खाते में डाले।
इसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 110 रन पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया को 42 रन की अहम बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया औऱ क्रमश: 4 और 3 विकेट लिए।