VIDEO: अश्विन ने दिया धोनी को मौका, स्टंपिंग इतनी तेज कि राणा की पलक भी नहीं झपकी

Updated: Sun, Mar 30 2025 22:38 IST
VIDEO: अश्विन ने दिया धोनी को मौका, स्टंपिंग इतनी तेज कि राणा की पलक भी नहीं झपकी
Image Source: X

रविचंद्रन अश्विन और एमएस धोनी की जुगलबंदी ने नीतीश राणा की तूफानी पारी पर विराम लगा दिया। अश्विन ने चालाकी से वाइड गेंद फेंकी, जिस पर राणा क्रीज से बाहर निकल गए, लेकिन गेंद को मिस कर बैठे। इसके बाद धोनी ने अपनी बिजली जैसी तेज स्टंपिंग से उन्हें पवेलियन भेज दिया। राणा ने 36 गेंदों में 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए।

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नीतीश राणा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में राणा ने नंबर तीन पर उतरकर राजस्थान की पारी को संभाला और शानदार अंदाज में रन बनाए।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित किया। राणा ने केवल 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद भी वे लगातार चेन्नई के गेंदबाजों पर हावी रहे। उन्होंने खासकर रविचंद्रन अश्विन की गेंदों पर खुलकर प्रहार किए और राजस्थान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

ऐसा लग रहा था कि नीतीश शतक जड़ने की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन 12वें ओवर में अश्विन और एमएस धोनी की जुगलबंदी ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया। अश्विन ने अपने खास 'पॉज़ एक्शन' से वाइड गेंद फेंकी, जिस पर राणा आगे बढ़ गए, लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं सके। धोनी ने इस मौके को भुनाते हुए उन्हें स्टंप आउट कर दिया।

यहां पर देखिए VIDEO:

नीतीश राणा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपनी तीसरी पारी में ही दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 36 गेंदों में 81 रन ठोक दिए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। 225 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले राणा ने अपने इस प्रदर्शन से नंबर तीन की जगह लगभग पक्की कर ली है। पिछले दो मैचों में नंबर चार पर उतरकर वे खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन इस पारी के बाद वे राजस्थान के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें