एशिया कप 2020 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली,इस फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट

Updated: Thu, Dec 13 2018 22:07 IST
Asia Cup 2020 (Twitter)

13 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 2020 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सौंपी है। यह टूर्नामेंट इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा,लेकिन यह साफ नहीं हो पाया कि वेन्यू पाकिस्तान होगा या फिर यूएई। 

साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से वहां कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला गया। ऐसे में यूएई की एक बार टूर्नामेंट की मेजाबनी कर सकता है। साल 2018 में पाकिस्तान के इनकार के बाद एशिया कप का आयोजन भारत की जगह यूएई में हुआ था। 

एशिया कप 2020 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सितंबर 2018 में खेला जाएगा। इससे पहले साल 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भी एशिया कप सबसे छोटे फॉर्मेट में ही खेला गया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें