Asia Cup 2022, Super 4: श्रीलंका ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया

Updated: Sun, Sep 04 2022 08:43 IST
Image Source: Google

Sri Lanka vs Afghanistan: श्रीलंका ने शनिवार (3 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान के 175 रनों के जवाब में श्रीलंका ने पांच गेंद बाकी रहते हुए छह विकेट गंवाकर 179 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। यह शारजाह में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत अच्छी रही और पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। निशांका ने 28 गेंदों में 35 रन, वहीं मेंडिस ने 19 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में दनुष्का गुनाथिलका ने 20 गेंदों में 33 रन और भानुका राजपक्षे ने 14 गेंदों में 31 रन की तूफानी पारी खेली।

श्रीलंका के लिए मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक ने दो-दो, वहीं राशिद खान और कप्तान मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 38 गेंदों में 40 रन बनाए।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने दो विकेट, वहीं महीशा थीकक्षाना और असिथा फर्नांडो ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें