कोलंबो में विराट कोहली के आंकड़े देख, पाकिस्तानी खेमे में डर का माहौल
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होना है और ये मुकाबला 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है। विराट कोहली अब तक एशिया कप में अपनी चमक नहीं बिखेर पाए हैं लेकिन कोलंबो पहुंचते ही शायद वो अपने पुराने रंग में आ सकते हैं क्योंकि ये मैदान उनको काफी रास आता है और यही कारण है कि भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खेमे में डर का माहौल है।
विराट कोहली आखिरी बार कोलंबो के मैदान पर 2017 में खेले थे और इस मैदान पर पिछली तीन पारियों में उनके बल्ले से शतक से कम कुछ भी नहीं निकला है ऐसे में फैंस एक बार फिर से कोहली से विराट पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
कोलंबो में वनडे में विराट कोहली का रिकॉर्ड:
विराट कोहली पिछले दशक में अपने चरम पर थे और उम्मीद है कि कोलंबो पहुंचकर उनके बल्ले से रन भी निकलने शुरू हो जाएंगे। अगर कोलंबो में विराट के रिकॉर्ड की बात करें तो इस खिलाड़ी ने यहां अब तक आठ वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 103.80 की जबरदस्त औसत से 519 रन बनाए हैं। कोहली ने यहां अब तक तीन शतक भी बनाए हैं, जिसमें उच्चतम स्कोर 131 है। कोलंबो में कोहली के आखिरी तीन वनडे स्कोर 110*, 131, 128* जो कि सभी श्रीलंका के खिलाफ आए हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो न केवल पाकिस्तान के खिलाफ बल्कि एशिया कप के बाकी मैचों में भी उस तरह की फॉर्म हासिल कर पाएंगे।
Also Read: Live Score
इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि एशिया कप 2023 में सुपर-4 के मुकाबलों पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है जिससे 10 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच पर भी बारिश का खतरा है। हालांकि, इस बड़े मैच से पहले कुछ ही घंटे पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला किया है।