Asia Cup Flash Back: पाकिस्तान पर भारी रही है भारत की टीम, इतिहास और आंकड़ें दे रहे हैं गवाही; देखें Record

Updated: Thu, Aug 24 2023 17:37 IST
Image Source: Google

IND vs PAK Asia Cup Head to Head Record: भारत और पाकिस्तान के फैंस को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार है वो अब ज्यादा दूर नहीं। जी हां, हम बात कर रहे हैं एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होने वाले महामुकाबले की। एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है जिसके दौरान 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में एक दूसरे के आमने-सामने होगी।

IND vs PAK मैच एक हाईवोल्टेज मुकाबला होगा जिसके लिए सभी अपने दिल की धड़कने थाम कर बैठे हैं, लेकिन इस मुकाबले से पहले आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन आंकड़ों से रूबरू करवाना चाहेंगे जिससे भारत का कॉन्फिडेंस ऊपर और पाकिस्तान का कॉन्फिडेंस नीचे गिरना तय है। जी हां, हम आज आपको रूबरू करवाने वाले हैं एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए आमने-सामने के आंकड़ों से।

भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी

एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान कुल मिलाकर 17 बार एक दूसरे से भिड़ी है। इस दौरान फैंस को काफी कांटे के मुकाबले देखने को मिले, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा साबित किया है। 17 बार में से भारतीय टीम ने एशिया कप में 9 बार पाकिस्तान को बुरी तरह धूल चटाई है, वहीं पाकिस्तान की टीम 6 बार भारत को हराने में कामयाब रही। इसी बीच दो मुकाबले ऐसे भी रहे जिसना कोई भी रिजल्ट नहीं आ सका। हालांकि इन सब के बावजूद यह साबित होता है कि भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर एशिया कप में काफी भारी रहा है।

IND vs PAK Head To Head Record

कुल - 17
भारत - 09
पाकिस्तान - 06
बेनतीजा - 2

2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

Also Read: Cricket History

2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें