VIDEO : 6 गेंदों में 4 छक्के लगाकर आसिफ अली ने मचाया गदर, अफगानिस्तान के अरमान आंसुओं में बह गए

Updated: Fri, Oct 29 2021 23:18 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 24वें मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। एक बार फिर से पाकिस्तान की जीत के हीरो आसिफ अली रहे जिन्होंने एक ही ओवर में चार छक्के लगाकर पाकिस्तान को रोमांचक मैच में जीत दिला दी।

एक समय पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 2 ओवर में 24 रन की दरकार थी और आसिफ अली के साथ कोई भी सीनियर बल्लेबाज़ नहीं था। ऐसे में लग रहा था कि शायद अफगानिस्तान पाकिस्तान पर हावी हो सकता है लेकिन आसिफ अली के इरादे कुछ और ही थे उन्होंने करीम जनत द्वारा डाले गए 19वें ओवर में चार छक्के लगाकर अफगानिस्तान के अरमान आंसुओं में बहा दिए।

आसिफ अली ने जिस अंदाज़ में इस टी-20 वर्ल्ड कप में बैटिंग की है उससे कहीं न कहीं ये नज़र आ रहा है कि पाकिस्तान को एक बहुत बड़ा फिनीशर मिल चुका है। आसिफ अली पाकिस्तान की ताकत बनकर उभरे हैं ऐसे में विरोधी टीमों के लिए आने वाले मुकाबलों में काफी मुश्किलें आने वाली हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की बात करें तो आसिफ अली के अलावा कप्तान बाबर आज़म ने भी शानदार अर्द्धशतक लगाया। वही, सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने भी 15 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल की तरफ एक कदम और बढ़ा दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें