VIDEO : मार्क वुड ने ट्रेविस हेड के मुंह पर मारा 'Beamer', हेल्मेट ने बचा ली कंगारू बल्लेबाज़ की ज़ान

Updated: Fri, Dec 10 2021 13:09 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा के मैदान पर खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट मैच में कंगारू टीम हावी नजर आ रही है और इसके पीछे की वजह कंगारू बल्लेबाज ट्रैविस हेड हैं जिन्होंने पहले टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को 400 के पार जाने में अहम योगदान दिया। हालांकि, 152 रनों की पारी के दौरान एक ऐसा पल भी आया जिसने क्रिकेट फैंस को डरा दिया।

ये पल तब आया जब इंग्लिश स्पीडस्टर मार्क वुड गेंदबाज़ी कर रहे थे और सामने हेड बल्लेबाज़ी कर रहे थे। वुड अपने 19वें ओवर की पहली गेंद डाल रहे थे और उनकी ये 147 KMPH की गेंद सीधा हेड के मुंह पर जा लगी और वो दर्द से छटपटाने लगे। वुड का ये बीमर खाने के बाद वो जिस तरह से मैदान पर गिरे उसे देखकर लगा कि ये चोट काफी गंभीर होने वाली है।

इस घटना के बाद वुड के भी होश उड़े दिखे लेकिन हेड दर्द में होने के बावजूद वुड के पास गए और उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद फीजियो मैदान के बीच आए और उन्होंने हेड की चोट का विश्लेषण किया और कुछ देर बाद हेड फिर से ठीक होकर बल्लेबाज़ी करने लगे।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

वो तो गनीमत रही कि हेड के सिर पर हेल्मेट था वरना वुड की ये तेज़ गेंद उनकी जान भी ले सकती थी। हालांकि, खुशखबरी ये है कि हेड बिल्कुल ठीक हैं और अब ऑस्ट्रेलिया को उनसे दूसरी पारी में भी रनों की दरकार होगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कंगारूओं को दूसरी पारी में कितना बड़ा लक्ष्य मिलता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें