'शर्मा जी का बेटा भी 'Beef' खाता है', रोहित शर्मा पर जमकर फूटा भारतीय फैंस का गुस्सा

Updated: Tue, Jan 05 2021 14:27 IST
Image - Google Search

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों को बायो बबल के नियम तोड़ने के चलते आईसोलशन में भेज दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला तब लिया जब मेलबर्न में शुक्रवार को एक इनडोर रेस्टोरेंट में भारत के पांच खिलाड़ी (रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और ऋषभ पंत) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

लेकिन अब टेस्ट टीम के उपकप्तान को फैंस ने किसी और वजह से भी लताड़ लगाई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर जिस फैन ने बिल की तस्वीर पोस्ट की थी उस बिल में beef (गांय का मांस) का ऑर्डर भी देखा जा सकता है। अपने स्टार खिलाड़ियों को ऐसा करते देख भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है और रोहित शर्मा पर जमककर भड़ास निकाली है।

आइए देखते हैं कि रोहित शर्मा पर लोगों ने किस तरह से अपना गुस्सा जाहिर किया है। VIDEO:'अबे यार नेटवर्क ठीक कर अपना', जब रोहित शर्मा ने अपनी गलतियों का ठीकरा फोड़ा साथी खिलाड़ियों पर

रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी को भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम से अलग कर दिया गया है, लेकिन फिर भी ये पांचों खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकते हैं। बीसीसीआई और सीए इस मामले की जांच कर रहे हैं और यह निर्धारित करने की कोशिश कर रहे हैं कि खिलाड़ियों द्वारा बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है या नहीं।

मेलबर्न के एक रेस्टरोरेंट में नवलदीप नाम के फैन ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें ये पांचों खिलाड़ी खाना ऑर्डर करते हुए दिख रहे हैं। टेबल पर बैठे पांच खिलाड़ियों का वीडियो नवदीप सिंह के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें