मोहम्मद सिराज-प्रसिद्ध कृष्णा का नहीं चला जादू,लेकिन इंडिया ए के लिए इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मारा पंजा

Updated: Tue, Sep 23 2025 17:24 IST
Image Source: Twitter

India A vs Australia A Scorecard: इंडिया ए के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन के अंत कर ऑस्ट्रेलिया ए ने 9 विकेट के नुकसान पर 350 रन बना लिए हैं। बता दें कि श्रेयस अय्यर होने के चलते इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल को इंडिया ए की कप्तानी सौंपी गई थी और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

ऑस्ट्रेलिया ए के लिए पहली पारी में टॉप स्कोरर रहे जैक एडवर्ड्स, जिन्होंने 78 गेंदों में 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने 162 गेंदों में 74 रन, सैम कोंस्टास ने 91 गेंदों में 49 रन और जोश फिलिप ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए। दिन के अंत पर टॉम मर्फी 29 रन और हेनरी थॉर्टन 10 रन बनाकर नाबाद रहे। 

पहले दिन इंडिया ए के लिए गेंदबाजी  में शानदार कमाल करते हुए स्पिनर मानव सुथार ने 93 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा गुरुनूर बराड़ ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

बता दें कि इस मुकाबले के लिए टीम में तेज गेंदबाज सिराज के अलावा भारतीय ओपनर केएल राहुल को भी शामिल किया गया है। भारत को 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, जिसकी तैयारियों के लिए यह मुकाबला अहम है। 

टीमें इस प्रकार हैं

इंडिया ए: एन जगदीसन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, गुरनूर बराड़, मानव सुथारर।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया ए: सैम कोन्स्टास, कैंपबेल कैलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, विल सदरलैंड, कोरी रोचिसिओली, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें