AUS vs WI: लाबुशेन ने जेडन सील्स के मुंह पर की उनकी तारीफ, थर-थर कांप रहे थे पैर

Updated: Thu, Dec 01 2022 11:23 IST
Marnus Labuschagne and Jayden Seales

Australia vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट मार्नस लाबुशेन को लाइव मैच के दौरान विपक्षी टीम के गेंदबाज जेडन सील्स की तारीफ करते हुए देखा और सुना गया। Marnus Labuschagne ने AUS vs WI पहले टेस्ट मैच के पहले दिन उनके खिलाफ अविश्वसनीय रूप से अच्छी गेंदबाजी करने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Jayden Seales  की तारीफ की है।

तेज गेंदबाज जेडन सील्स के खिलाफ मार्नस लाबुशेन काफी संघर्ष करते दिख रहे थे। सौभाग्य से, वह विकेट के पीछे दो चौके लगाने में सफल रहे। जेडन सील्स ने तेज गति से गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज को खोलकर रख दिया था। मार्नस लाबुशेन पूरी तरह से गेंदबाज का सामना करने में असहज दिखे थे।

मार्नस लाबुशेन को ओवर के बाद जेडन सील्स की तारीफ में कहते सुना गया, 'आप ओवर जीत गए।' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। पर्थ स्टेडियम में चल रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: वाशिंगटन सुंदर: जन्म से हैं बहरे, इस वजह से पड़ा Washington नाम

दूसरे दिन के दूसरे सेशन के दौरान खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 441 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 130 और ट्रेविस हेड 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मार्नस लाबुशेन 204 रन बनाकर आउट हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें