Only Test: तीसरे दिन ही खत्म हो गया MCG टेस्ट, AU-W ने इनिंग और 122 रनों से EN-W को रौंदा; इन 3 खिलाड़ियों ने मचाई तबाही
AU-W vs EN-W Only Test: ऑस्ट्रेलिया वुमेंस ने शनिवार, 1 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एशेज सीरीज के एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड को इनिंग और 122 रनों से हराकर धूल चटाई। ये मुकाबला महज़ तीन दिन में खत्म हो गया जिसमें एन्नाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland), बेथ मूनी (Beth Mooney) और अलाना किंग (Alana King) स्टार बनकर सामने आईं।
एन्नाबेल सदरलैंड और बेथ मूनी ने ठोकी सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया की 23 वर्षीय ऑलराउंडर एन्नाबेल सदरलैंड ने MCG में इतिहास रचते हुए शतकीय पारी खेली। उन्होंने मेजबान टीम की पहली इनिंग में विपक्षी खेमे में तहलका मचाते हुए 258 गेंदों पर 21 चौके और 1 छक्के की मदद से 163 रन बनाए। गौरतलब है कि इसी के साथ वो MCG में सेंचुरी ठोकने वाली पहली महिला क्रिकेट बनीं।
उनके अलावा टीम की स्टार विकेटकीपर बैटर बेथ मूनी ने भी मेलबर्न के मैदान पर खूब धमाल मचाया और सदरलैंड की ही तरह शतक ठोका। मूनी ने 173 बॉल पर 7 चौके लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए 106 रन जोड़े। इन दोनों खिलाड़ियों के शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 130.3 ओवर का सामना करके 440 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे।
'लेडी शेन वॉर्न' अलाना किंग ने चटकाए 9 विकेट
जहां एक तरफ सदरलैंड और मूनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक ठोकने का कारनामा किया, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाड़ी मैदान पर संघर्ष करते नज़र आए। इसका सबसे बड़ा कारण बनीं 'लेडी शेन वॉर्न' अलाना किंग।
इस 29 वर्षीय अनुभवी स्पिनर ने इंग्लैंड के खेमे में अपनी जादुई गेंदबाज़ी से हड़कंप मचाते हुए पूरे 9 विकेट चटकाए। किंग ने पहली इनिंग से ही अपना जादू दिखाना शुरू कर दिया और 23 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके। गौरतलब है कि वो यहां पर ही नहीं रुकी और उन्होंने दूसरी इनिंग में भी 23.4 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। ये एक बड़ी वजह है, इंग्लिश टीम पहली इनिंग में सिर्फ 170 रन और दूसरी इनिंग में 148 रन पर ऑल आउट हुई। गौरतलब है कि उनके अलावा एश गार्डनर ने भी दूसरी इनिंग में कमाल की बॉलिंग की और 4 विकेट चटकाए।
ऐसा रहा मैच का हाल, ऑस्ट्रेलिया 122 रनों से जीता मुकाबला
गौतरलब है कि MCG में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने अलाना किंग (4 विकेट), डार्सी ब्राउन (2 विकेट), किम गार्थ (2 विकेट) और एशले गार्डनर (1 विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर इंग्लैंड को पहली इनिंग में 170 रन पर ऑल आउट किया। इस दौरान इंग्लिश टीम के लिए सिर्फ नेट साइवर ब्रंट (129 बॉल पर 51 रन) ही अर्धशतकीय पारी खेली पाईं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
दूसरी तरफ जब ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करने आईं तो उनके लिए सदरलैंड (163) और बेथ मूनी (106 रन) ने शतक ठोका जिसके दम पर उन्होंने स्कोरबोर्ड पर 440 रन टांग दिए। यहां इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने कमाल की गेंदबाज़ी की और 44.3 ओवर में 143 रन देकर 5 विकेट चटकाते हुए फिफर हासिल किया। इसके बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का कमाल देखने को मिला और उन्होंने इंग्लैंड को महज़ 68.4 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट करते हुए 122 रनों से ये मैच जीता।