'IPL है खिलाड़ियों की चोट के पीछे का कारण', जस्टिन लैंगर का बड़ा बयान

Updated: Wed, Jan 13 2021 13:57 IST
India vs Australia (image source: google)

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज में दोनों ही खेमों के खिलाड़ियों को चोट ने काफी परेशान किया है। टीम इंडिया में तो आधे से ज्यादा खिलाड़ी चोटिल हैं वहीं अब इस पूरे मामले पर ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने रिएक्ट किया है। जस्टिन लैंगर का मानना है कि चोटों के पीछे आईपीएल का समय कारण हो सकता है।

मीडिया से बातचीत करते हुए जस्टिन लैंगर ने कहा, 'हमें इसकी समीक्षा करना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि इस साल आईपीएल का समय शायद किसी के लिए भी आदर्श नहीं था, निश्चित रूप से इस तरह की बड़ी सीरीज से पहले तो बिल्कुल भी नहीं। इसका समय ठीक नहीं था। इसका असर दोनों टीमों पर पड़ा है और शायद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी चोटिल हुए हैं।'

जस्टिन लैंगर ने आगे कहा, 'मुझे आईपीएल बहुत पसंद है। मैं आईपीएल को युवा खिलाड़ियों के लिए काउंटी क्रिकेट के रूप में देखता हूं। आप काउंटी क्रिकेट खेलते हैं और यह युवा खिलाड़ियों के विकास में बहुत मदद करता है। मुझे लगता है कि आईपीएल हमारे खिलाड़ियों के लिए भी अच्छा है और यह खिलाड़ियों को वाइट बॉल क्रिकेट में काफी मदद करता है।'

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सिडनी में हुआ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। चौथा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के मैदान पर 15 जनवरी से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के अलावा टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट भी काफी लंबी है जिसमें शमी से लेकर केएल राहुल तक का नाम शामिल हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें