बाबर आजम-फवाद अलाम की जोड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,2 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद हुआ ऐसा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और फवाद आलम (Fawad Alam) की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आजम ने 174 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों की मदद से 75 रन बनाए। वहीं आलम 76 रन बनाकर क्रैम्प रिटायर्ड हर्ट हो गए, उन्होंने 149 गेंद खेलकर 11 रन बनाए।
दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की। यह एक ही स्कोर पर तीन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप हैं। बता दें कि 2 रन के कुल स्कोर पर आबिद अली (1), इमरान बट (1) और अजहर अली (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन की जोड़ी के नाम था। इन दोनों ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 155 रन जोड़े थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल पूरा नहीं हो सका। मोहम्मद रिजवान (22) औऱ फहीम अशरफ (23) नाबाद पवेलियन लौटे।