VIDEO: BBL में बाबर आज़म का एक और फ्लॉप शो, टॉम करन के सामने बने कठपुतली

Updated: Fri, Dec 26 2025 16:13 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में बाबर आज़म का संघर्ष लगातार जारी है। बॉक्सिंग डे पर भी पाकिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी का फ्लॉप शो जारी रहा और वो सिडनी सिक्सर्स के लिए सिर्फ़ 2 रन बना पाए। बाबर को टॉम करन ने अपने उंगलियों पर नचाते हुए आउट किया। करन का सामना करते हुए, वो ड्राइव करने के चक्कर में फंस गए और आउट हो गए।

करन की गेंद, जो देर से स्विंग हुई, बल्ले का किनारा लेते हुए फर्स्ट स्लिप पर ग्लेन मैक्सवेल के पास चली गई। करन ने पूरे ओवर में उन्हें परेशान किया, बार-बार गेंद की मूवमेंट से उन्हें टेस्ट किया और आखिरकार दबाव काम कर गया। बाबर की पारी 7 गेंदों में 2 रन पर खत्म हो गई, जो इस BBL सीज़न में चार मैचों में उनका तीसरा सिंगल-डिजिट स्कोर था।

बार-बार की नाकामियों ने बाबर की फॉर्म पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर ऑस्ट्रेलिया में उनके साइनिंग के साथ जुड़ी उम्मीदों को देखते हुए। सिक्सर्स ने उन्हें ऑर्डर के टॉप पर स्थिरता और क्वालिटी देने के लिए टीम में शामिल किया था, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इसके बजाय छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। जल्दी आउट होना एक आम बात हो गई है, बाबर को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में मिलने वाली गति, उछाल और साइड मूवमेंट से निपटने में मुश्किल हो रही है।

अब तक, बिग बैश में उनके प्रदर्शन से कोई खास योगदान नहीं मिला है, जिससे एक ऐसी लीग में उनके एडजस्टमेंट पर सवाल उठ रहे हैं जो शुरू से ही तेज़ स्कोरिंग और अनुकूलन क्षमता की मांग करती है। उनके आस-पास कई अनुभवी और फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों के होने के बावजूद, अच्छे प्रदर्शन की कमी ने इस स्टार बल्लेबाज पर टीम में अपनी भूमिका को सही ठहराने का दबाव और बढ़ा दिया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये खराब दौर बाबर की टी-20 फॉर्म में आई गिरावट को भी दिखाता है। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से, वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में संघर्ष कर रहे हैं और कुछ ही यादगार स्कोर बना पाए हैं। ऐसे में अगर उनका ये खराब फॉर्म ऐसे ही जारी रहा तो पाकिस्तान के लिए भी अच्छे संकेत नहीं हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें