Babar Azam ने खुद दिया Weather Update, सुनकर IND-PAK फैंस हो जाएंगे खुश

Updated: Sat, Sep 09 2023 16:27 IST
Babar Azam

10 सितंबर 2023, जी हां यही वह तारीख है जिस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का एक महामुकाबला खेला जाएगा। यह मैच रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इस दिन क्रिकेट फैंस के दिलों पर मौसम की मार पड़ सकती है। जी हां, मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया गया है कि रविवार को कोलंबो में बारिश होने की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं जिस वजह से फैंस काफी टेंशन में हैं। सभी की निगाहें कोलंबो के मौसम पर बनी हुई हैं और इसी बीच अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने फैंस को कोलंबो का वेदर अपडेट दिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, IND vs PAK मैच से पहले बाबर आज़म एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नज़र आए जहां उन्होंने भारत-पाक मुकाबले पर बातचीत करते हुए कोलंबो के मौसम का अपडेट भी दिया। बाबर आजम ने कहा, 'जो हमारे कंट्रोल में चीजे हैं हम उन पर फोकस कर रहे हैं। वेदर हमारे हाथ में नहीं है और जहां तक हम देख रहे थे यहां चार दिन बारिश हैं, लेकिन जिस तरह सूरज निकला हुआ है ऐसा लगता नहीं कि बारिश होगी।'

फिलहाल बाबर आज़म ने तो यह कह दिया है कि उन्हें नहीं लगता बारिश भारत-पाकिस्तान का मैच खराब करेगी, लेकिन ऐसा होता है या नहीं यह तो समय के साथ ही पता चलेगा। बता दें कि ग्रुप स्टेज के दौरान जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था तब भी बारिश ने ही मैच को खराब किया था। भारतीय इनिंग के दौरान हल्की-हल्की बारिश हुई, लेकिन जब पाकिस्तान की इनिंग का नंबर आया तब बारिश ने ऐसा खलल डाला कि दूसरी इनिंग शुरू ही नहीं हो सकी। यही वजह है क्रिकेट फैंस बारिश के कारण काफी चिंतित है।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म अपनी टीम को काफी संतुलित पा रहे हैं। बाबर का मानना है कि उन्होंने और मैनेजमेंट ने यह डिसाइड कर लिया है कि उन्हें किन 15 या 18 खिलाड़ियों के साथ आगे जाना है। हालांकि वह अभी भी यह खोज रहे हैं कि उनकी टीम के लिए और क्या कॉम्बिनेशन बेहतर हो सकता है। बाबर के अनुसार पाकिस्तान की टीम आने वाले समय में उन खिलाड़ियों को टीम कॉम्बिनेशन में शामिल करेगी जिससे जीत हासिल की जा सके। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारत के खिलाफ वह किस कॉम्बिनेशन के साथ खेलने उतरती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें