रावलपिंडी टेस्ट : तीसरे दिन भी बारिश ने किया बेड़ागर्क, केवल फेंके जा सके सिर्फ 5 ओवर 

Updated: Fri, Dec 13 2019 19:14 IST
twitter

रावलपिंडी, 13 दिसम्बर| पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यहां के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी बारिश से प्रभावित रहा और सिर्फ 5.2 ओवरों का ही खेल हो सका। दूसरे दिन भी बारिश और खराब रौशनी के कारण सिर्फ 18.2 ओवरों का खेल हो सका था। तीसरे दिन स्थिति और खराब हो गई। सटम्प्स की घोषणा तक श्रीलंका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 282 रन है।

बारिश के कारण पहले ही मैच देर से शुरू हुआ था। जैसे तैसे बारिश रुकने के बाद मैच शुरू हुआ और फिर खराब रोशनी ने दिन का खेल पूरा नहीं होने दिया।

श्रीलंका ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 263 रनों पर की थी। वह 5.2 ओवरों में सिर्फ 19 रन ही बना पाई। धनंजय डी सिल्वा ने अपने दूसरे दिन के स्कोर में 14 रनों का इजाफा किया और दिन का खेल खत्म होने की घोषणा तक 87 रन बना लिए हैं। कुशल परेरा उनके साथ छह रन बनाकर नाबाद हैं। धनंजय ने अभी तक 151 गेंदों का सामना किया है और 13 चौके मारे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें