बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास, हासिल की वनडे क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Bangladesh beat Sri Lanka by 163 runs ()

ढाका, 19 जनवरी (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ट्राई सीरीज के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को 163 रनों से हरा दिया। शेर-ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। श्रीलंका की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 157 रनों पर ही सिमट गई। 

बांग्लादेश ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छी की। टीम के लिए तमीम इकबाल (84), शाकिब अल-हसन (67), मुश्फिकुर रहीम (62) ने सबसे अधिक रन बनाए। 
इस पारी में शाकिब और तमीम की 99 रनों की पारी ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा, अनामुल हक ने 35 रनों का अहम योगदान दिया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

श्रीलंका के लिए इस पारी में थिसारा परेरा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा, नुवान प्रदीप ने दो विकेट हासिल किए। अकीला धनंजय और असेला गुणारत्ने को एक-एक सफलता हासिल हुई। 

 

बांग्लादेश के 321 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी श्रीलंका की टीम मेजबान के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई। उसके लिए पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। 

श्रीलंका के लिए सबसे अधिक रन थिसारा परेरा (29), उपुल थारंगा (25) और दिनेश चंडीमल (28) ने बनाए। इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया और टीम की पारी 32.2 ओवरों में 157 रनों पर ही सिमट गई। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इस पारी में बांग्लादेश के लिए शाकिब ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं मुर्तजा और रुबल हुसैन को दो-दो विकेट हासिल हुए। नासिर हुसैन और रहमान ने एक-एक सफलता हासिल की। 

बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब को अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें