बांग्लादेश ने बचाई अपनी लाज़, तीसरा टी-20 जीतकर टाला अमेरिका के खिलाफ क्लीन स्वीप

Updated: Sun, May 26 2024 10:03 IST
बांग्लादेश ने बचाई अपनी लाज़, तीसरा टी-20 जीतकर टाला अमेरिका के खिलाफ क्लीन स्वीप (Image Source: Google)

बांग्लादेश ने शनिवार को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में अमेरिका को 10 विकेट से हराकर ना सिर्फ अपनी इज्जत बचाई बल्कि क्लीन स्वीप को भी टाल दिया। अमेरिकी टीम ने इस हार के बावजूद सीरीज 2-1 से जीत ली। इससे पहले, अमेरिकी टीम ने दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर इतिहास रचा था। इस सीरीज जीत के साथ ही यूएसए की टीम ने दुनियाभर की टीमों को ये भी बता दिया है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें हल्के में लेने की भूल ना की जाए।

इस तीसरे मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए अमेरिकी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 104 रनों पर ही रोक दिया। अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज़ एंड्रयू गौस ने बनाए। गौस ने 15 गेंदों में 27 रन की पारी खेली जबकि बाकी कोई भी बल्लेबाज़ 20 के पार भी ना जा पाया।

बांग्लादेश के लिए स्टार तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 10 रन दिए और 6 विकेट चटकाए। जब बांग्लादेशी टीम इस मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें कोई भी परेशानी नहीं हुई और उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 11.4 ओवर में ही 108 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओपनर तंजीद हसन 42 गेंदों में 58 और सौम्या सरकार 28 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

पहले दो मैचों में अमेरिका के गेंदबाजों ने अपनी टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया था लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ नहीं हुआ और अमेरिका के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए। बांग्लादेश के लिए 6 विकेट लेने वाले मुस्तफिजुर रहमान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस सीरीज के बाद अब बांग्लादेशी टीम भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत से पहले एक वार्मअप मैच खेलेगी और इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी ताकत के साथ उतरती दिखेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें