आतंकी हमले के बाद नहीं लौटे बांग्लादेश के असिस्टेंट कोच, बोर्ड ने पद से बर्खास्त किया

Updated: Fri, Aug 19 2016 21:35 IST

19 अगस्त, ढाका (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच और पूर्व श्रीलंकन खिलाडी रूवान कलपगे को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। 1 जुलाई को ढाका के गुलशन थाना के होली आर्टिसन बेकरी पर हुए आतंकी हमले के बाद रूवान बांग्लादेश छोड़कर वापस श्रीलंका चले गए थे।  पाकिस्तान का यह दिग्गज टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहता है

जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 16 अगस्त तक काम पर वापस लौटने के लिए कहा था। ऐसा ना करने पर उन्हें अपने पद से हाथ धोना पड़ा। बीसीबी के मीडिया कमेटी के चेयरमैन जलाल युनुस ने शुक्रवार को ESPNcricinfo से बातचीत के दौरान कहा कि “हमने रूवान को पत्र भेजा था और 16 अगस्त को काम पर वापस आने को कहा था, लेकिन उनकी तरफ से हमें कोई जवाब नहीं आया।  रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया हैं”। इस महीने काम पर वापस लौटे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा, रिचर्ड हलसाली, मारिओ विल्लावारायण की सुरक्षा बोर्ड द्वारा कड़ी कर दी गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रूवान कलपगे को 2 वर्षो के कॉन्ट्रैक्ट पर असिस्टेंट कोच बनाया था, जिसे बाद में 2019 वर्ल्ड कप तक के लिए बढ़ा दिया गया था। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें