CPL 2019: बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने सैंट लूसिया जॉक्स को 71 रन से हराया,जेसन होल्डर और ग्रीव्स बने जीत के हीरो

Updated: Sat, Sep 21 2019 12:56 IST
CPL via Getty Images

21 सितंबर,नई दिल्ली। कप्तान जेसन होल्डर की शानदार गेंदबाजी और जस्टिन ग्रीव्स के अर्धशतक की बदौलत बारबाडोस ट्राईडेंट्स कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 17वें मुकाबले में सैंट लूसिया जॉक्स को 71 रनों से हरा दिया। इस सीपीएल सीजन में बारबाडोस की यह सिर्फ दूसरी जीत है।

 

सैंट लूसिया जॉक्स के कप्तान डैरेन सैमी ने सैंट लूसिया के डैरैन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बारबाडोस बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जिसके बाद बारबाडोस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। 

जस्टिन ग्रीव्स (57) ने जॉनसन चार्ल्स (28) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। ग्रीव्स ने 45 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए, वहीं चार्ल्स ने 19 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा जॉनथन कार्टर ने 21 गेंदों में 30 रन बनाए।  

सैंट लूसिया के लिए कैसरिक विलियम्स ने 3, ओबेड मैककॉय ने 2 विकेट चटकाए।

इसके जवाब में सैंट लूसिया जॉक्स 14.5 ओवरों में सिर्फ 101 रनों पर ही ढेर हो गई। हार्डस विलोजेन ने सर्वाधिक 31 रन और ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 28 रन बनाए। 

बारबाडोस के लिए कप्तान जेसन होल्डर औऱ जाशुआ बिशप ने 2-2 विकेट, वहीं संदीप लामिचाने,रेमन रीफर और जोश लालोर ने 1-1 विकेट हासिल किया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें