बीसीसीआई ने बांग्लादेश की ट्राई सीरीज के लिए अंडर-19 टीमों की घोषणा की

Updated: Fri, Nov 19 2021 20:05 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को भारत के अंडर-19 'ए' और 'बी' टीमों की घोषणा की, जो बांग्लादेश की ट्राई सीरीज में भाग लेगी। यह सीरीज 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक कोलकाता में खेली जानी है। अंडर-19 'ए' टीम की कप्तानी एसके रशीद करेंगे जबकि 'बी' टीम की अगुवाई टीम के कप्तान अनीश्वर गौतम होंगे।

पहला मैच भारत अंडर-19 'ए' और 'बी' के बीच 28 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि भारत अंडर-19 'ए' की टीम 29 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत अंडर-19 'ए' टीम: एसके रशीद (कप्तान), यश ढुल (उपकप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, सिद्धार्थ यादव, दिनेश बाना, एस रोहिल्ला (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, गर्व सांगवान, आरएस हैंगरगेकर, मानव पारख, विवेक कुमार, अमृत राज उपाध्याय, निशांत सिंधु और आर्यन दलाल।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

भारत अंडर-19 'बी' टीम: अनीश्वर गौतम (कप्तान), पीएम सिंह राठौर (उपकप्तान), एमडी फैज, आर विमल कुमार, अंश गोसाई, उदय सहारन, केएस तांबे, आराध्या यादव (विकेटकीपर), वासु वत्स, धनुष गौड़ा, शाश्वत डंगवाल, आयुष सिंह ठाकुर, शशांक एम, विक्की ओस्तवाल और शॉन रोजर।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें