क्या 2023 वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे ऋषभ पंत? बीसीसीआई झोंक रहा है पूरी जान

Updated: Thu, Jun 15 2023 18:18 IST
क्या 2023 वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे ऋषभ पंत? बीसीसीआई झोंक रहा है पूरी जान (Image Source: Google)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में कुछ ही महीने रह गए है और सभी टीमें इसके लिए तैयारियां करने में जुटी हुई है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रिहैब को फास्ट ट्रैक करने की कोशिश कर रहा है ताकि उन्हें इस साल के अंत में भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जा सके। आपको बता दे कि पिछले दिसंबर में एक भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे पंत इस समय एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।

ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI भारत में होने वाली आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वापस टीम में लाने के लिए जितनी कोशिश कर कर सकता है, उतनी कर रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज 30 दिसंबर को अपने घर जाते समय एक गंभीर कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस एक्सीडेंट से वो धीरे-धीरे उबर रहे है। इसी वजह से बीसीसीआई उन्हें वनडे वर्ल्ड कप की टीम में लेने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है। 

ESPNCricinfo की रिपोर्ट में बताया गया है कि, "ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने से बीसीसीआई और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के मेडिकल स्टाफ को आश्चर्य हुआ है, जहां पिछले दिसंबर में एक गंभीर कार दुर्घटना में बचने के बाद 25 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है। बीसीसीआई पंत को इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने के उद्देश्य से उनके रिहैबिलिटेशन में तेजी लाने की कोशिश कर रहा है, वहीं रिकवरी प्रोसेस के लंबे समय तक चलने की संभावना है।" 

Also Read: Live Scorecard

ऐसे में क्या पंत वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे ये देखना अब दिलचस्प रहेगा। क्या बीसीसीआई उन्हें टीम में शामिल करने के लिए जल्दबाजी तो नहीं कर रहा है। पंत ने हाल ही में बिना बैसाखी के चलना और बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया। इस चीज की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर दी है। हालाँकि पंत को अभी भी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार होने में काफी समय लगेगा। पंत जो वर्तमान में फिजियो एस रजनीकांत के देखरेख में एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे है, वो आखिरी बार दिसंबर में भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान खेलते हुए दिखाई दिए थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में उनकी कमी साफतौर पर दिखाई दे रही थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें