बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में पहली दफा बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली मैच देखने पहुंचेंगे !

Updated: Wed, Nov 06 2019 12:09 IST
twitter

6 नवंबर। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ही खेला जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस टी-20 मैच के दौरान नए बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली मैच देखने नहीं आए थे। 

लेकिन 7 नवंबर को राजकोट में होने वाले दूसरे टी-20 मैच के दौरान सौरव गांगुली मैच देखने पहुंचने वाले हैं। बतौर बीसीसआई अध्यक्ष पहली दफा भारत का मैच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे।

दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 7 नवंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है और इस मैच पर भी खतरा मंडरा रहा है। खबरों की माने तो 'महा' नाम का तूफान इस मैच के दौरान शहर में तबाही मचा सकता है। हालांकि अभी तक  ऐसी नई अपडेट नहीं आई है कि मैच नहीं हो पाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें