किशन और अय्यर को लेकर बोला यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करना सही फैसला

Updated: Thu, Feb 29 2024 19:38 IST
Image Source: Google

बीसीसीआई ने बुधवार, 28 फरवरी को 2023-24 के लिए सीनियर मेंस टीम के क्रिकेटरों के लिए सालाना रिटेनरशिप की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने बोर्ड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर कर दिया है। किशन और अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किये जानें पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है। अब इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने बीसीसीआई के इस कदम को सही ठहराया है। 

गांगुली ने कहा कि, "बीसीसीआई चाहता है कि वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलें। मुझे आश्चर्य है कि श्रेयस और ईशान ने प्रमुख टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी नहीं खेले है। यह बीसीसीआई का फैसला है और वे सही थे। लेकिन, खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना चाहिए। यह गलत है। आपसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना अपेक्षित है। एक बार जब आप कॉन्ट्रेक्टेड खिलाड़ी बन जाते हैं, तो आपसे खेलने की उम्मीद की जाती है। श्रेयस अय्यर कुछ दिनों में सेमीफाइनल में बॉम्बे के लिए खेलने के लिए तैयार हैं।"

पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, "वे युवा लोग हैं। ईशान किशन ने मुझे चौंका दिया है। वे सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल में भी उनके पास इतना बड़ा कॉन्ट्रैक्ट है। तो मुझे नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों किया है।" गांगुली ने बताया कि जब वह खेलते थे तो रणजी ट्रॉफी मुख्य टूर्नामेंट हुआ करता था। उन्होंने कहा कि, "“यह मुख्य टूर्नामेंट था। रणजी ट्रॉफी के आधार पर ही नेशनल टीम का चयन हुआ। जाहिर है, आईपीएल नहीं था। आईपीएल मेरे करियर के बाद के फेज  में आया, हममें से कई लोगों के करियर में। मुझे लगता है कि रणजी सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट था।" 

Also Read: Live Score

किशन की घेरलू टीम रांची रणजी ट्रॉफी के इस सीजन से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे से ब्रेक लेने वाले किशन ने 18वां डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 से क्रिकेट में वापसी की। वहीं अय्यर को 2 मार्च से होने वाले रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें