ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए महिला इंडिया-ए टीम का एलान, देखें पूरी टीम

Updated: Sat, Oct 20 2018 23:29 IST
© BCCI

मुंबई, 20 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| अखिल भारतीय महिला सीनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए शनिवार को इंडिया-ए टीम का एलान कर दिया। तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 22 अक्टूबर से हो रही है, जो 26 अक्टूबर तक चलेगी। तीन मैचों की यह सीरीज मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में खेली जाएंगी। 

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है जबकि उप-कप्तान स्मृति मंधाना हैं। टीम में अधिकतर वही खिलाड़ी हैं जो सीनियर टीम के लिए खेलती हैं। मसलन, मिताली राज को भी टीम में चुना गया है। जेम्मिहा रोड्रिगेज, दीप्ती शर्मा, तान्या भाटिया, पूनम यादव भी इस टीम में हैं। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

इंडिया-ए महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेम्मिाह रोड्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ती शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी. हेमलता, मानशी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुणधती रेड्डी।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें