सौरव गांगुली ने चुनी अपनी ऑल-टाइम इलेवन, केवल 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह

Updated: Thu, Jan 20 2022 17:11 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई प्रेज़िडेंट सौरव गांगुली ने कुछ वक्त पहले अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम चुनी थी। सौरव गांगुली ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से चुने थे। वहीं वीरेन्द्र सहवाग, अनिल कुंबले और एम एस धोनी जैसे दिग्गज दादा की टीम में जगह नहीं बना पाए थे।

सौरव गांगुली ने अपनी टीम में केवल 2 भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदलुकर को जगह दी। वहीं बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सौरव गांगुली ने श्रीलंका के कुमार संगाकारा पर भरोसा जताया। हालांकि एक खिलाड़ी जिसे सौरव अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे वह वीरेंद्र सहवाग ही हैं।

सौरव गांगुली ने कहा था कि वो अपनी पंसदीदा प्लेइंग इलेवन में वीरेंद्र सहवाग को शामिल करना चाहते थे लेकिन एलिस्टेयर कुक को छोड़ना उनके साथ नाइंसाफी होगी। बतौर गेंदबाज सौरव गांगुली ने अपनी टीम में ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न , मुथैया मुरलीधरन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को शामिल किया है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

कुछ इस तरह से नजर आती है सौरव गांगुली की ऑल टाइम इलेवन: मैथ्यू हेडेन (ऑस्ट्रेलिया), एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), राहुल द्रविड (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (श्रीलंका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें