BCCI ने जारी किया 2021-22 का डोमेस्टिक शेड्यूल, फैंस को देखने को मिलेंगे कुल 2127 मैच

Updated: Sat, Jul 03 2021 16:57 IST
Cricket Image for BCCI ने जारी किया 2021-22 का डोमेस्टिक शेड्यूल, फैंस को देखने को मिलेंगे कुल 2127 (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को 2021-22 सीजन के घरेलू कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। रणजी ट्रॉफी, जिसे 2020-21 में COVID-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था, एक बार फिर से नवंबर 2021 से फरवरी 2021 के बीच तीन महीने की विंडो के दौरान खेली जाएगी।

बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बयान शेयर करते हुए लिखा, "घरेलू सीज़न 21 सितंबर, 2021 से सीनियर महिला वनडे लीग के साथ शुरू होगा और इसके बाद सीनियर महिला एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी होगी, जो 27 अक्टूबर, 2021 से होगी।.इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 20 अक्टूबर, 2021 को शुरू होगी और फाइनल 12 नवंबर, 2021 को खेला जाएगा।"

रणजी ट्रॉफी 16 नवंबर, 2021 से शुरू होकर 19 फरवरी, 2022 तक चलेगी। पचास ओवर की विजय हजारे ट्रॉफी रणजी ट्रॉफी के पूरा होने के तीन दिन बाद यानी 23 फरवरी को शुरू होगी, जिसका फाइनल 26 मार्च को होगा।

बीसीसीआई के बयान में कहा गया है, "इस सीजन में पुरुष और महिला वर्ग में विभिन्न आयु वर्गों में कुल 2127 घरेलू मैच खेले जाएंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें