मिताली और अश्विन को मिल सकता है खेल रत्न पुरस्कार, BCCI ने की कई और नामों की सिफारिश

Updated: Wed, Jun 30 2021 12:48 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेटर्स रविचंद्रन अश्विन और महिला टीम की कप्तान मिथाली राज को राजीव गांधी खेल रत्न के पुरस्कार से नवाजा जा सकता है। ताज़ा खबरों के मुताबिक बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश कर दी है। 

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और शिखर धवन के नामों की अर्जुन अवॉर्ड के लिए सिफारिश की गई है। बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'हमने काफी विचार करने के बाद ये फैसला किया है कि मिथाली राज और रविचंद्रन अश्विन के नामों को राजीव गांधी खेल रत्न के लिए भेजा जाएगा जबकि भारतीय पुरुष टीम के स्टार्स केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजे जा रहे हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें