ओली पोप,बेन डकेट और जैक क्रॉली ने तिकड़ी ने शतक जड़कर रचा इतिहास, 148 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Fri, May 23 2025 11:17 IST
Image Source: Twitter

Ben Duckett, Zak Crawley, and Ollie Pope: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में  इंग्लैंड के लिए पहले दिन पहली पारी में ओली पोप ने नाबाद 169 रन (नंबर 3), बेन डकेट (नंबर 2) ने 140 रन और जैक क्रॉली (नंबर 1) ने 124 रन की पारी खेली। इसके साथ ही इस तिकड़ी के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दो बार एक टीम के पहले 3 बल्लेबाजों ने एक पारी में शतक जड़ने का कारनामा किया है। पोप, डकेट और क्रॉली तीनों ने इससे पहले 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में एक पारी में शतक लगाए थे। 

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहले दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 88 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह टेस्ट मैच के पहले दिन किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भी इंग्लैंड की टीम है। 

इन तीनों के शतक के अलावा जो रूट ने 34 रन की पारी खेली। 

इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही और डकेट और क्रॉली की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41.3 ओवर में 231 रन जोड़े। इसके बाद डकेट और पोप ने दूसरे विकेट के लिए 137 रन और पोप और रूट ने तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि 22 साल बाद इंग्लैंड औऱ जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें