इंग्लैंड के फैंस के लिए खुशखबरी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं बेन स्टोक्स
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का अगला मुकाबला शनिवार (21 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। इससे पहले इंग्लिश फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच में बेन स्टोक्स मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
जी हां, रिपोर्ट्स की माने तो बेन स्टोक्स अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और जल्द ही मैदान पर नजर आ सकते हैं। यह इंग्लिश टीम के लिए राहत की खबर है क्योंकि अब तक वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। इंग्लैंड ने अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में से दो गंवाए हैं।
इंग्लैंड को अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड ने तो इंग्लैंड को 9 विकेट से धूल चटाई थी। यही वजह है इंग्लिश टीम को बेन स्टोक्स की खूब कमी खली है। अगर बेन स्टोक्स की वापसी होती है तो वह टीम को स्थिरता प्रदान कर सकते हैं। कप्तान जोस बटलर को स्टोक्स से बैटिंग और बॉलिंग दोनों की ही उम्मीद होगी, लेकिन स्टोक्स का गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।
पॉइंट्स टेबल का हाल
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि फिलहाल इंग्लिश टीम अपने शुरुआती तीन मैचों में से दो में हार का सामना करने के बाद पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पायदान पर मौजूद है। टॉप पर मेजबान भारत है जिन्होंने अब तक अपने तीनों ही मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड की टीम दूसरे, साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे और पाकिस्तान की टीम चौथे पायदान पर मौजूद है। पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे श्रीलंका की टीम है जिन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है।