VIDEO : पहले ही ओवर में बिखेरी भुवनेश्वर ने रॉय की गिल्लियां, तीन चौके खाने के बाद दिया करारा जवाब

Updated: Sun, Mar 28 2021 18:32 IST
Image Source: Twitter

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (78), शिखर धवन (67) और हार्दिक पांड्या (64) की अर्धशतकीय पारियों से भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 330 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही।

इंग्लिश टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। हालांकि, आउट होने से पहले रॉय तूफ़ानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उनकी इस पारी का अंत करने में जरा सी भी देरी नहीं लगाई।

भुवी की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले रॉय इंग्लिश पारी के पहले ही ओवर में तीन चौकों समेत 14 रन बना चुके थे और इंग्लैंड की टीम एक बार फिर तेज़ शुरुआत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन तभी इस पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी ने रॉय को क्लीन बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई।

भुवी की अंदर आती गेंद रॉय के बल्ले और पैड के बीच में से निकलते हुए ऑफ स्टंप पर जा लगी और इस तरह से भुवनेश्वर कुमार ने रॉय की गिल्लियां बिखेरकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। अपना विकेट गंवाने के बाद रॉय निराश दिखे और उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वो क्लीन बोल्ड हो गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें