हो गया खुलासा, इस खूबसूरत लड़की को डेट कर रहे हैं भुवनेश्वर कुमार

Updated: Wed, Oct 04 2017 13:57 IST

4 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ने आखिरकार खुलासा कर दिया है कि वो किस खूबसूरत लड़की के साथ डेट कर रहे हैं। आपको याद हो कि 4 माह पहले भुवी ने डिनर डेट करते हुए एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाली थी और कैप्शन देते हुए लिखा था कि " डिनर डेट, पूरा पिक्चर आपको जल्द ही दिखाउंगा।  मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएगें आप

अब लगबग 4 माह के बाद भुवी ने खुलासा करते हुए पूरा फोटो पोस्ट की है। भुवी ने कैप्शन देते हुए लिखा है कि ये हमारी बेटर हाफ हैं। जिनका नाम नुपुर नागर है।  

गौरतलब है कि जिस वक्त भुवा ने आधी फोटो पोस्ट की थी तो मीडिया में खबर आ रही थी कि कहीं भुवी साउथ इंडियन अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार को डेट तो नहीं कर रहे हैं। लेकिन अब भुवी ने नुपुर की फोटो पोस्ट कर हर अटकलों को समाप्त कर दिया है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें