ICC Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका को लगा सबसे बड़ा झटका! चैंपियंस ट्रॉफी के बीच INJURED हुए Heinrich Klaasen

Updated: Fri, Feb 21 2025 16:01 IST
ICC Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका को लगा सबसे बड़ा झटका! चैंपियंस ट्रॉफी के बीच INJURED हुए He
Heinrich Klaasen

Heinrich Klaasen Injured: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (SA vs AFG) के बीच गुरुवार, 21 फरवरी को पाकिस्तान के कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां से अफ्रीकी खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) चोटिल हो गए हैं जिस वजह से वो अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल रहे।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के बीच सबसे बड़ा झटका लग चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्लासेन अपने बाएं हाथ की कोहनी में आई चोट के कारण परेशान है, जिस वजह से अपनी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच नहीं खेल रहे। गौरतलब है कि रिपोर्ट्स में ये साफ नहीं किया गया है कि वो टूर्नामेंट में आगामी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।

कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका के लिए ये बड़ा झटका है, ऐसा इसलिए क्योंकि ये विस्फोटक बैटर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए अपने दम पर गेम पलट सकता है। क्लासेन अपने देश के लिए अब तक 58 ODI मैचों में 44.12 की औसत और 117.44 की स्ट्राइक रेट से 2074 रन ठोक चुके हैं।

आपको बता दें कि क्लासेन की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में 28 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन को शामिल किया गया है। इस सलामी बल्लेबाज़ ने अफगानी टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलवाई है और खबर लिखे जाने तक 59 बॉल पर 56 रन ठोक चुका है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 18 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 96 रन है।

टीमें इस प्रकार है

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें