15.25 करोड़ में बिके ईशान किशन बोले-'इतना पैसा मिला कि मेरे पापा अस्पताल पहुंच गए'

Updated: Wed, Apr 06 2022 19:28 IST
Ishan Kishan IPL

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने 15.25 करोड़ में खरीदा है। ईशान किशन ने गौरव कपूर के शो Breakfast with Champions में शिरकत की और आईपीएल, रोहित शर्मा, एम एस धोनी से जुड़े तमाम सवालों पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान ईशान किशन ने बताया कि पहली बार जब वो 6 करोड़ में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए थे तब उनके पिता अस्पताल पहुंच गए थे।

ईशान किशन ने कहा, 'मैं चिलआउट था ऑक्शन मेरा था मुझे स्ट्रेस में होना चाहिए था। मैं अपन दोस्तों के साथ बाहर निकला हुआ था हम फुटबॉल खेल रहे थे। जब ऑक्शन हो गया तब मुझे फोन आया मोनू भाई का उन्होंने बताया कि अच्छे पैसे मिल गए। फिर जब मैं घर गया तब मम्मी कॉल पर लगी हुई थीं उनके गाल लाल थे। पापा को देखा पापा थे ही नहीं घर पर मैंने पूछा पापा कहां है? मां ने कहा वो हॉस्पिटल गए हैं बीपी चैक कराने।' इतना कहकर ईशान किशन हंस पड़ते हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी बोले ईशान किशन: हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी पर बोलते हुए ईशान ने कहा कि रोहित भाई का दिमाग पूरे मैच के टाइम चलता रहता है। ईशान ने कहा कि रोहित मैच के दौरान केवल 1 गाली दे देते थे और मैच के बाद कहते थे कि कोई सीरियस मत लेना मैच के दौरान ये होता है। रोहित भाई के कप्तानी करने का यही स्टाइल है एकदम कूल।

धोनी ने गेंदबाज से बातचीत की और मैं परेशान हो गया: ईशान किशन ने कहा कि वो धोनी की विकेटकीपिंग से ज्यादा उनका दिमाग देखते रहते हैं। ईशान किशन ने कहा, 'आप विश्वास नहीं करोगे कि आईपीएल में मैं किस चीज के तनाव में था।

मैं अच्छा खेल रहा था और गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहा था। लेकिन, धोनी ने गेंदबाज इमरान ताहिर से बातचीत की और मेरे दिमाग में चलने लगा कि आखिर धोनी भाई ने उनसे क्या बात की होगी। फिर में ड्राइव मारकर स्पिनर की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में आउट हो गया था।'

ईशान किशन ने सुनाई वायरल वीडियो की कहानी: ईशान किशन ने इस इंटरव्यू के दौरान उस वायरल वीडियो पर भी बोला जब सचिन तेंदुलकर को सामने देखकर उनके होश उड़ गए थे। ईशान किशन ने कहा कि जब वो ड्रेसिंग रूम में आए थे तब उनके मुंह से गाली निकल गई थी।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

 ईशान किशन ने कहा उन्होंने देखा नहीं था कि सचिन तेंदुलकर भी वहां बैठे हुए हैं। बाद में जब उन्होंने सचिन को देखा फिर जल्दी-जल्दी चश्मा उतारा और सचिन को गुडआफटरनुर विश किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें