'न्यूज़ीलैंड के पास बंदूक थी, लेकिन उन्होंने कोई गोली नहीं चलाई' - ब्रेंडन मैक्कुलम
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद न्यूज़ीलैंड के फैंस नाखुश हैं। पिछले 6 सालों में कीवी टीम 3 बार आईसीसी इवेंट का फाइनल गंवा चुकी है और अब फैंस इस टीम को भी चोकर्स का खिताब दे रहे हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के प्रदर्शन पर अपनी राय दी है। मैकुलम का मानना है कि कीवी टीम का पास वो औज़ार हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके हथियार विफल रहे और यही कारण रहा कि उनकी टीम को एक और फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
सेन्ज़ ब्रेकफास्ट के साथ बातचीत के दौरान मैकुलम ने कहा, "मैं ये नहीं कहना चाहता कि हम एक बंदूक की लड़ाई में चाकू ले गए। हमारे पास बंदूक थी, लेकिन हमने कोई गोली नहीं चलाई। न्यूज़ीलैंड की टीम थोड़ी डरपोक थी। बस हम मौका चूक गए, जो गोलियां हम लेकर गए थे हमने नहीं चलाईं।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इसके साथ ही मैकुलम फाइनल मुकाबले में खेली गई मार्टिन गुप्टिल की पारी से भी नाखुश दिखे। उन्होंने कहा कि उन्हें मार्टिन गुप्टिल से ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन फाइनल में 35 गेंदों में 28 रन की पारी ने सभी को निराश किया।