VIDEO : ब्रेट ली ने 22 अक्तूबर को ही कर दी थी इंडिया की जीत की भविष्यवाणी, नहीं यकीन तो देख लीजिए वीडियो

Updated: Tue, Oct 25 2022 11:18 IST
Image Source: Google

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज़ धमाकेदार अंदाज़ में किया। भारत की इस जीत से पूरा देश झूम उठा और पूरी दुनिया विराट कोहली की तारीफ करते नहीं थक रही। मगर क्या आप जानते हैं कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली ने इस मैच के नतीजे की भविष्यवाणी 22 अक्तूबर को ही कर दी थी और इस मैच में बिल्कुल वैसा ही देखने को मिला जैसा ब्रेट ली ने कहा था। 

ब्रेट ली ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि भारत आखिरी ओवर में जीत सकता है। ICC और T20 वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए एक वीडियो में ली ने कहा, 'मैं आपको एक भविष्यवाणी देता हूं। फैंस की एक बड़ी गिनती के बीच, मैं भारत के साथ जा रहा हूं, शायद आखिरी ओवर में भारत जीतेगा। भारत को जीतना है।"

ब्रेट ली की इस भविष्यवाणी के सच होते ही फैंस ने उन्हें 'ज्योतिषी' तक बताना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि इस मैच के आखिरी ओवर में, भारतीय टीम को 6 गेंदों में 16 रन चाहिए थे और हार्दिक पांड्या पाकिस्तानी स्पिनर मोहम्मद नवाज की पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Today Live Match Scorecard

इस विकेट के बाद, फिनिशर दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी के लिए आए लेकिन जब वो भी रनआउट हो गए तो भारतीय फैंस की सांसें अटक गई थी लेकिन तभी किस्मत का भी थोड़ा साथ मिला और भारत किसी तरह आखिरी गेंद पर मैच जीतने में सफल रहा। भारत की इस जीत ने टीम को जो आत्मविश्वास दिया है वो बाकी टीमों के लिए चिंता बन चुका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें