VIDEO ब्रायन लारा का दिखा जलवा, क्रिकेट के मैदान पर हुई वापसी, बनाए इतने रन

Updated: Mon, Sep 02 2019 17:32 IST
Twitter

2 सितंबर। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा भले ही क्रिकेट जगत से अलग हो चुके हैं लेकिन कभी- कभार प्रदर्शनी मैच में मैदान पर अपने जलवे दिखाते हुए नजर आ जाते हैं।

ऐसा ही एक प्रदर्शनी मैच में लारा ने बल्लेबाजी की और अपने चिरपरिचित अंदाज में चौका जड़कर हर क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले एक इस टी-20 प्रदर्शनी मैच में लारा ने ब्रावो इलेवन की टीम में मौजूद थे।

यह प्रदर्शनी मैच ब्रावो इलेवन और पोलार्ड इलेवन के बीच खेला गया था। भले ही लारा केवल 12 रन ही बना सके लेकिन जिस तरह से लेट कट के जरीए चौका जड़ा वो शानदार रहा। क्रिकेट फैन्स लारा के इस शॉट को देखकर ताली बजाए बिना नहीं रह सके।

गौरतलब है कि जब लारा इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय थे तो अपनी बल्लेबाजी के दौरान ऐसे - ऐसे शॉट्स खेलकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने में सफल रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें