राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा

Updated: Tue, Dec 17 2019 09:20 IST
Twitter

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर | वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने सोमवार को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से यह जानकारी मिली।

ट्वीट में लिखा है, "महान बल्लेबाज और अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार लारा को राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में बुलाया था।"

उन्होंने लिखा, "राष्ट्रपति ने उन्हें उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बताया और क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की।"

लारा इस समय कई कार्यक्रमों में हिस्से लेने के लिए भारत आए हुए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें