ब्रायन लारा ने चुने 4 ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम क्रिकेटर, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को दी जगह

Updated: Sat, Jul 19 2025 12:26 IST
Image Source: Twitter

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने अपने ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम क्रिकेटर को चुना है, जिसमें उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है। इसमें सचिन तेदुलकर, विराट कोहली,एमएस धोनी जैसे दिग्गजों का नाम नहीं है।

स्टिक टू क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए लारा ने चार खिलाड़ीयों को GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) की श्रेणी में रखा है। GOAT खिलाड़ियों की लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट, साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस औऱ भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा है।  

टी-20 वर्ल्ड कप विजेता बुमराह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक हैं। उन्होंने इंटनरेशनल क्रिकेट में 206 मैच में 20.47 की औसत से 455 विकेट लिए हैं, जिसमें 17 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। अभी तक टेस्ट क्रिकेट उनका बेस्ट फॉर्मेट रहा है, जिसमें 47 मैच में 217 विकेट अपने खाते में डाले हैं और 15 बार पारी में पांच विकेट झटके हैं। 

वहीं मैक्ग्रा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं, उनके नाम 21.76 की औसत से 949 विकेट दर्ज हैं। 

कैलिस ने वनडे औऱ टेस्ट क्रिकेट, दोनों फॉर्मेट में 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 500 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट भी ली हैं।  सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह छठे नंबर पर काबिज हैं और उनके नाम 519 मैच में  25534 रन दर्ज हैं। इसमें उन्होंने 62 शतक और 149 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं गेंदबाजी मे 577 विकेट अपने खाते में डाले हैं। 

गिलक्रिस्ट दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाजों मे शुमार हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 429 पारियों में 38.94 की औसत से 15461 रन बनाए हैं। जिसमें 33 शतक औऱ 81 अर्धशतक जड़े हैं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके अलावा लारा ने भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, अपने पूर्व साथी खिलाड़ी क्रिस गेल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, इंग्लैंड के केविन पीटरसन और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को लीजेंड खिलाड़ियों की श्रेणी में रखा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें