मोईन अली और आदिल राशिद ने चुने अगली पीढ़ी के Fab-4, शामिल हुए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल

Updated: Mon, Aug 25 2025 09:04 IST
Image Source: Google

Moeen Ali, Adil Rashid Predicts Next Fab-4: क्रिकेट में मौजूदा फैब-4 (कोहली, स्मिथ, रूट, विलियमसन) के बाद अब नई पीढ़ी के खिलाड़ियों की चर्चा शुरू हो गई है। इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली और स्टार लेग स्पिनर आदिल राशिद ने अपने-अपने 'अगले फैब-4' चुने हैं। इस लिस्ट में भारत के दो युवा स्टार्स का नाम भी शामिल है।

क्रिकेट में "फैब-4" की चर्चा हमेशा से होती आई है। मौजूदा फैब-4 विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन दुनिया भर में जाने जाते हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे उनके करियर का आख़िरी पड़ाव करीब आ रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगली पीढ़ी के 'फैब-4' कौन होंगे? इस पर इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली और स्टार स्पिनर लेग आदिल राशिद ने 'Beard Before Wicket' पॉडकास्ट में बातचीच के दौरान अपने-अपने  'फैब-4'  के चुनाव किए हैं।

मोईन अली ने सबसे पहले नाम लिया भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का। उन्होंने कहा कि गिल की बल्लेबाज़ी बेहद स्टाइलिश और कंट्रोल्ड है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने 700+ रन बनाकर अपनी क्लास साबित कर दी। गिल के बाद मोईन ने यशस्वी जायसवाल का नाम लिया, जिनकी बल्लेबाज़ी को उन्होंने "लगातार रन बनाने वाली मशीन" बताया। जायसवाल ने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मुश्किल पिचों पर रन बनाए हैं और उन्हें कोई बड़ी कमजोरी नहीं मानी जाती।

इसके अलावा मोईन ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और न्यूजीलैंड के उभरते स्टार रचिन रवींद्र को भी अपनी लिस्ट में शामिल किया। वहीं, अगर पांचवां नाम जोड़ना हो तो उन्होंने जैकब बेथेल को चुना।

दूसरी ओर, आदिल राशिद ने भी अपनी लिस्ट बनाई जिसमें हैरी ब्रूक, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल का नाम शामिल किया। उन्होंने कहा कि आने वाले 5-6 सालों में ये खिलाड़ी दुनिया के सबसे बड़े सितारे बन सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

यानी साफ है कि मौजूदा दिग्गजों के बाद क्रिकेट का भविष्य भी सुरक्षित हाथों में है और खास बात यह है कि भारत के दो युवा सितारे पहले से ही इस चर्चा में सबसे ऊपर नज़र आ रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें