रिची बेनो जैसा बनना चाहते थे बी एस चंद्रशेखर
कोलकाता, 11 नवंबर (हि.स.) । भारत के दिग्गज भारतीय स्पिन गेंदबाज बी एस चंद्रशेखर 1950 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान व लेग स्पिनर रिची बेनो जैसा बनना चाहते थे। इस 69 वर्षीय लेग स्पिनर ने बंगाल के युवा स्पिनरों के साथ सवाल जवाब के सत्र में कहा, ‘‘मैं रिची बेनो का बड़ा प्रशंसक था। अपने शुरूआती दिनों में मैं उनका अनुकरण करता था और यह मेरे लिये अच्छा रहा।"
चंद्रा के नाम से मशहूर साठ और सत्तर के दशक के इस महान स्पिनर ने वार्न और अनिल कुंबले की भी जमकर तारीफ की। चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘वार्न एकमात्र लेग स्पिनर था जो सपाट पिच पर टर्न हासिल कर सकता था। मैंने कभी किसी को ऐसा करते हुए नहीं देखा। भारतीयों में हमारे पास अनिल कुंबले था। प्रतिभा जन्मजात होती है और कुछ चीजें सिखायी नहीं जा सकती।"
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील