OMG: कोलकाता में होने वाले मैच से पहले आई ऐसी खबर

Updated: Sat, Sep 24 2016 21:31 IST
अविषेक डालमिया इमेज ()

कोलकाता, 24 सितम्बर (CRICKETNMORE): भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में 30 सितंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की सूची बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने तैयार कर ली है। भारतीय टीम इस समय कानपुर में अपना ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच खेल रही है।

असाधारण रिकॉर्ड बनानें से चुका भारत, अगर ऐसा होता तो भारत की टीम रच देती अनोखा रिकॉर्ड।

सीएबी के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, "ईडन की पिच ने आधी शताब्दी से पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी की थी। इस लिहाज से 30 सितंबर, 2016 जश्न मनाने का मौका है।"

ईडन की परंपरा को ध्यान में रखते हुए सीएबी ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए कई कार्यक्रम तय किए हैं। ईडन में मैच की शुरुआत से पहले घंटी बजाई जाएगी। ईडन में ऐसा पहली बार होगा। 

इसके अलावा दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करने के लिए क्रिकेट जोन, खाने के स्टाल, ड्रम वादक, फ्लैश मॉब, सुसज्जित स्टेशन जैसी गतिविधियों का भी इंतजाम किया गया है। 

सीएबी ने चार हजार बच्चों को टेस्ट मैच के पहले दिन मैच देखने का मौका देने के लिए लायन्स क्लब के साथ करार किया है।

कानपुर टेस्ट: जडेजा और अश्विन की फिरकी में फंसे कीवी बल्लेबाज, 262 पर सिमटी पारी।

टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सीएबी ने अपने द्वारा आयोजित कराए गए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 44 स्कूलों को मुफ्त में टिकट देने का फैसला किया है।

इसके अलावा क्रिकेट की युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सीएबी ने लगभग 200 क्रिकेट का प्रशिक्षण देने वाले क्लबों को टिकट देने का फैसला किया है। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें