क्या टेस्ट इतिहास में जो रूट को पीछे छोड़ पाएंगे स्टीव स्मिथ? जानिए कितने रनों की है दरकार

Updated: Sat, Dec 06 2025 10:08 IST
Image Source: Google

स्टीव स्मिथ और जो रूट, दोनों ही इस समय चल रही एशेज सीरीज़ में खेल रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट के शानदार बल्लेबाजों के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। रूट इस समय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं। वो सचिन से महज़ 2232 रन पीछे हैं, लेकिन कुछ फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या स्टीव स्मिथ जो रूट को पीछे छोड़ पाएंगे और अगर हां, तो उन्हें कितने रन और चाहिए।

तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब हम देते हैं और बताते हैं कि आखिर स्मिथ को रूट से आगे निकलने के लिए कितने रनों की दरकार है। दरअसल, अब तक स्मिथ ने 121 टेस्ट मैचों में 55.85 की औसत से 10,557 रन बनाए हैं, जिनमें 36 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, जो रूट ने 160 टेस्ट मैचों में 51.46 की औसत से 13,689 रन बनाए हैं, जिनमें 40 शतक और 66 अर्धशतक हैं।

स्मिथ ने रूट से 40 टेस्ट कम खेले हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रूट से आगे निकलने के लिए उन्हें 3132 रन और चाहिए। इस समय, स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 13वें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और 36 साल की उम्र में, उनका सचिन तेंदुलकर के 15,921 रन का रिकॉर्ड तोड़ना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

अगर स्मिथ अपनी फिटनेस और फॉर्म को बनाए रखते हैं, तो वो अगले तीन-चार साल तक खेल सकते हैं। अगर रूट अगले कुछ सालों में रिटायर हो जाते हैं, तो स्मिथ उनके रन से आगे बढ़ सकते हैं। हालांकि, स्मिथ के लिए ये आसान नहीं होगा क्योंकि रूट इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। रूट के पास 40 शतक हैं, और अगर वो 12 और शतक बना लेते हैं, तो वो सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस लिहाज से, दोनों के बीच का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। स्मिथ के पास 36 शतक हो चुके हैं, जबकि रूट ने अब तक 40 शतक बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ये दोनों खिलाड़ी अपनी जगह बनाने के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज के रिकॉर्ड की तरफ भी बढ़ रहे हैं। आखिरकार, दोनों ही खिलाड़ी अभी अपनी शानदार पारियों के जरिए टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वर्षों में कौन किसे पीछे छोड़ता है और कौन सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में इतिहास में अपनी जगह बनाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें