क्या वनडे इतिहास में सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे विराट कोहली? जानिए सचिन से कितना पीछे हैं किंग कोहली

Updated: Mon, Jan 12 2026 12:23 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो बड़े मैचों के खिलाड़ी क्यों माने जाते हैं। वडोदरा के BCA स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज़ में की।

पावरप्ले के दौरान उन्होंने ढीली गेंदों पर खुलकर रन बटोरे और रन रेट को आगे बढ़ाया। जैसे-जैसे वो शतक के करीब पहुंचे, उन्होंने ज़िम्मेदारी के साथ खेलना शुरू किया और जोखिम भरे शॉट्स से बचते नज़र आए। हालांकि, 40वें ओवर में न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमीसन ने उन्हें आउट कर दिया, जिससे कोहली का शतक अधूरा रह गया।

हालांकि, शतक से चूकने के बावजूद कोहली एक बार फिर रिकॉर्ड्स के बेहद करीब पहुंच गए हैं। वो अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। कोहली को तेंदुलकर के वनडे रन रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अब भी काफ़ी रन बनाने हैं, लेकिन जिस तरह की फॉर्म में वो हैं, उससे ये साफ है कि वो लगातार इस रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं।

सचिन ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 18426 रन बनाए हैं जबकि कोहली के इस समय कीवी टीम के खिलाफ पहले वनडे में 93 रनों की पारी के बाद 14650 तक पहुंच गए हैं। जाहिर है कि अभी भी कोहली के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना है लेकिन ये असंभव नहीं है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो आगे आने वाले मैचों में अपने इस प्रदर्शन को जारी रख पाते हैं या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

खास बात ये रही कि इस मैच के दौरान कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लिए। वो ये मुकाम हासिल करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गए और उन्होंने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा, उन्होंने कुमार संगकारा को पछाड़ते हुए वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का स्थान हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें