IPL 2020: कप्तान विराट कोहली ने की एबी डी विलियर्स की नकल,सुपरमैन अंदाज में पकड़ी जबरदस्त कैच  

Updated: Sat, Sep 19 2020 16:45 IST
Image Credit: RCB Twitter

आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला 21 सितंबर को डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली से सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। टीम यूएई पहुँचने के साथ ही कड़ा अभ्यास कर रही है। 

आज ही आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली की अभ्यास करते हुए एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो आरसीबी के तरफ से ही खेलने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डी विलियर्स के चर्चित "सुपरमैन कैच" पकड़ने की कोशिस कर रहे है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑफिशियव ट्विटर हैंडल ने कोहली की वो फोटो पोस्ट करते हुए लिखा की, "कप्तान कोहली ट्रेनिंग के दौरान एबी डी विलियर्स के सुपरमैन कैच को दर्शा रहे है।"

आपको बता दें एबी डी विलियर्स जबरदस्त बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार फील्डिंग के लिए भी मशहूर है और उन्होंने बाउंड्री पर हवा में छलांग लगाते हुए कई कैच पकड़े है। इन्हीं में से उनका एक फेमस कैच "सुपरमैन कैच" भी है। विराट कोहली द्वारा यह अभ्यास करते हुए देखना उनके फैंस को काफी रोमांचित कर रहा है और कोहली की इस फोटो को ढ़ेरों लाइक्स मिल रहे है।

इस बार कुछ आरोन फिंच और क्रीस मोरिस जैसे बड़े खिलाड़ियों के शामिल होने से टीम का मनोबल और बढ़ा है और सबको उम्मीद है कि इस बार कोहली की कप्तानी में यह टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें